विधायक के बोल शर्मनाक हैं, गली के गुंडे जैसे भाषाओं का प्रयोग अशोभनीय : सीता राणा
1 min read
धनबाद।
विधायक के बोल शर्मनाक हैं, गली के गुंडे जैसे भाषाओं का प्रयोग अशोभनीय : सीता राणा
धनबाद। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष सीता राणा ने धनबाद के विधायक राज सिन्हा द्वारा उनके ऊपर जबरन शादी प्रकरण पर आरोप लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने रीता सिंह, सुधरा देवी ,सहित दर्जनों महिलाओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के दौरान बिना पूरी जानकारी के अपहरण और जबरन शादी करवाने का आरोप लगाया और ईट से ईट बजाने की बात कही जो पूरी तरह से मनगढ़ंत है और बेतुका बयान है.
एक जनप्रतिनिधि के बोल ऐसा नहीं हो सकते विधायक के बोल शर्मनाक है. उन्हें पहले घटना की पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी और फिर आरोप लगाना चाहिए था. ऐसे प्रतिनिधि गली के गुंडे जैसी भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं जो अशोभनीय है मुझ पर लगाए गए आरोपों को पहले साबित करें.
अन्यथा अपने बयान पर माफी मांगें नहीं तो करवाई के लिए बाध्य होंगी यह उक्त बातें महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने अपने आवासीय कार्यालय मैं एक प्रेस वार्ता मे कहीं वही आपको बताते चले कि पिछले दिनों विनय कुमार ठाकुर और अनिता कुमारी की शादी कर लेने के मामले में सुधीरा देवी द्वारा सीता राणा पर आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र को बरगलाकर अपरहण कर जबरन शादी करा दी जबकि सीता राणा ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने ऊपर लगाए हुए आरोपों को बेबुनियाद बतायी हैं.
सीता राणा की माने तो उनका संपर्क 6 माह से नही हुआ है साथ ही सुधीरा देवी के आरोप लगाने के बाद विनय कुमार ठाकुर और अनिता कुमारी पुलिस के समक्ष हाजिर भी हुए जहां से यह लोग महिला थाना धनबाद के समक्ष अपनी बात रखी और प्रेम प्रसंग में स्वयं विवाह करने की बात कही और साथ ही में अपने परिजनों के खिलाफ धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन में अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी वहीं पूरे आरोपों पर सिता राणा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए मांग की है.
वही सीता राणा ने धनबाद के विधायक और सांसद से भी यह मांग की है कि उनकी सरकार है जो भी जांच हो करवाले अगर आरोप साबित न कर सके तो करवाई के लिए तैयार रहें सीता राणा खोकी धमकी से डरने वाली नहीं है वहीं पार्टी बदलने के बात पर सीता राणा ने कहा कि राजनीति में लोग आते हैं और जाते हैं रीता सिंह राजद से कांग्रेस में आई थी उनके जाने से पार्टी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा वही इस प्रेसवार्ता में मौके पर कुसमी देवी ,बेला देवी ,सावित्री कोड़ा, आशा देवी ,यशोदा देवी ,क्रांति देवी ,बिंदु देवी ,मीना पासवान ,दुर्गी कुमारी, बातों कुमारी ,कंचन देवी, पूनम देवी ,आदि शामिल थी।