विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री -रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया कांडी प्रखण्ड क्षेत्र का दौरा
1 min read
(गढ़वा)
विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री -रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया कांडी प्रखण्ड क्षेत्र का दौरा…
गढ़वा : मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री -रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को कांडी प्रखण्ड क्षेत्र का दौरा किया। दौरा के क्रम में भंडरिया,सोहगाड़ा,रानाडीह,मोखापी,कोरगाईं,जयनगरा, भुड़वा,खरौंधा,बनकट,सुंडिपुर,नारायणपुर,बरवाडीह,सनपुरा,पतीला,सेमौरा,सरकोनी,शिवरी,सड़की व कांडी का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा बीजेपी को अपना मत दें। सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए बीजेपी को पुनः लाना होगा। वहीं कांडी में प्रखण्ड बीजेपी कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन कियासाथ ही चुनावी कार्यों पर कार्यकर्ताओं व से बात-चीत की। मौके पर- बीस सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे,विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह, ललित बैठा,मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पांडेय,मझिआंव के सांसद प्रतिनिधि-बीरेंद्र नाथ दुबे,भोला मेहता,ददन सिंह,सत्येंद्र चौबे,नौजादिक मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM