विधानसभा का सत्र चल रहा है, मैं बेरमो को जिला बनाने की मांग करूँगा-जगरनाथ
1 min read
(बोकारो)
विधानसभा का सत्र चल रहा है, मैं बेरमो को जिला बनाने की मांग करूँगा-जगरनाथ….!
तेनुघाट।बेरमो सिविल कोर्ट तेनुघाट अधिवक्ता संघ की ओर से डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को मुख्य अतिथि के रूप में अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने संघ की समस्याओ की ओर जगरनाथ महतो का ध्यान आकर्षित किया…..!
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बेरमो को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा कि बेरमो एकीकृत बिहार का सबसे पुराना अनुमंडल है, जो जिला बनाने की सारी अहर्ताओं को पूरा करता है…..!
विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि मैं अधिवक्ता संघ की लगभग सभी समस्याओं से पूर्व से अवगत हूं. इसलिए संघ की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र चल रहा है। मैं बेरमो को जिला बनाने की मांग विधानसभा में उठाउंगा….!