विधायक के इलाके में पानी की घोर किल्लत लोगो ने किया सड़क जाम
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद :विधयाक के इलाके में पानी की घोर किल्लत लोगो ने किया सड़क जाम,,,,,
धनबाद। धनबाद के जगजीवन नगर के रहने वाले सैकड़ो परिवार पानी, बिजली की समस्या से बुरी तरह ग्रसित है…..
जिससे लोगो का गुस्सा उफान पर है। इस समस्या से तंग आकर जगजीवन नगर के लोगो ने वाटर सप्लाई हाउस के पास रोड जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए।
स्थानीय लोगो ने बताया कि यंहा के रहने वाले लोग पानी बिजली की मार बुरी तरह झेल रहे है।
इस समस्या को लेकर कई अधिकारियों से कहा गया लेकिन उनके कानों में जु तक नही रेंग रहा है। पानी बिजली के साथ उनके आवास की हालत भी खराब है,,,,
उनका छत चु रहा है, बोलने पर केस करने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगो को पूरा नही किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।
आप को बतादे की इन दिनों धनबाद की जनता पानी और बिजली से से काफी परेसान है शाम होते ही पूरा धनबाद ब्लैक आउट हो जाता है बरहाल ये समस्या से धनबाद के लोगो को कब निजात मिलता है ये देखना बाकी है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053