विद्यालय की समस्या को लेकर गोमिया विधायक से मिले ग्रामीण
1 min read
(बोकारो)
विद्यालय की समस्या को लेकर गोमिया विधायक से मिले ग्रामीण…..!
न्यूज डेस्क बोकारो बबलू कुमार !
पेटरवार।पेटरवार प्रखंड पिछरी पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय के स्थाई स्वीकृत समबन्धित सह पिछरी पंचायत को नगर परिषद मे शामिल करने को लेकर झामुमो बोकारो जिला मीडिया प्रभारी विक्की आनंद महतो व विकाश कुमार महतो गोमिया स्थित आवास पहुंच कर विधायक बबिता देवी से मुलाक़ात किया और पिछरी के ग्रामीणों की समस्या को अवगत कराया। मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार से जल्द से जल्द आदर्श उच्च विद्यालय का स्थाई स्वीकृति दिलाने का प्रयास करें
कहा कि पेटरवार प्रखंड अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम पिछरी दक्षिणी पंचायत में लगभग 1993 ई.से आदर्श उच्च विद्यालय स्थापित है । विद्यालय में लगभग 350 छात्र छात्रा अध्ययनरत है।विद्यालय का प्रत्येक वर्ष रिजल्ट सत प्रतिशत रहता है। इस विद्यालय के छात्र
जिला टोपर के साथ साथ राज्य में टोप टेन के स्थान में आये हैं।
हम सभी पंचायत के ग्रामींण विधायक जी के आभारी रहेंगे।