विद्यार्थी परिषद् छतरपुर इकाई के सदस्यों ने योग दिवस पर किया योगाभ्यास…
1 min read
NEWSTODAY पलामू : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तरपुर नगर इकाई के सदस्यों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। अ०भा०वि०प के जिला सोशल मीडिया सह प्रमुख शशि कांत ने बताया कि योग हमारी प्राचीन परम्पराओ में से एक है ओर आज योग दिवस के माध्यम से योग को पूरे विश्व में पहचान मिली है।योग भारतीय संस्कृति एवं लोकजीवन का अभिन्न अंग रहा है। आज कोरोनाकाल में शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि से योग अत्यंत प्रासंगिक है।
यह भी पढ़े…
ग्यारह हजार वॉल्ट तार के चपेट में आने से बेजुबान पशु की मौत….
शारीरिक दूरी होते हुए भी आध्यात्मिक एकता भी एक प्रकार का योग है तो समाज में सामरस्य भी योग ही है। परिषद के सदस्यों ने सभी छतरपुर वासियों से योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करते हुए निरोग रहने की अपील की।योगाभ्यास में शशि कांत, अंकित ठाकुर, प्रभा गुप्ता,अमित कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।