वित्त रहित शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,लगाए सरकार विरोधी नारे
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
वित्त रहित शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,लगाए सरकार विरोधी नारे।
धनबाद: झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज सैकड़ों वित्त रहित शिक्षकों ने धनबाद के जिला परिषद से एक रैली निकाली…..
न्यूज टुडे झारखंड के लाइव वीडियो के लिए यहां क्लिक करे,,
और रणधीर वर्मा चौक होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा एवम डीईओ को ज्ञापन देकर वित्त रहित महाविद्यालयों और विद्यालयों को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने की मांग की।
साथ ही वित्त रहित शिक्षकों को सरकार की तरफ से रोके गए अनुदान को तुरंत निर्गत करने की भी मांग की। रैली में धनबाद समिति जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे वित्त रहित इंटर महाविद्यालय उच्च विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053