विजय माल्या की बैंकों से अपील अपने कर्ज की 100 प्रतिशत मूल राशि तुरंत वापस ले ले
1 min read
विजय माल्या की बैंकों से अपील अपने कर्ज की 100 प्रतिशत मूल राशि तुरंत वापस ले ले
NEWS TODAY- अपने ऊपर कर्ज को लेकर विजय माल्या ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर भारतीय बैंकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने कर्ज की 100 प्रतिशत मूल राशि तुरंत वापस ले लेंl भारत प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अपनी अपील पर सुनवाई के दौरान माल्या ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसके साथ जो कर रहा है, वह अनुचित हैl माल्या भारत प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अपनी अपील पर सुनवाई के दौरान वह रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस पहुंचा थाl
ये भी पढ़े-18 जनवरी से लापता हैं हार्दिक पटेल- पत्नी किंजल का दावा
विजय माल्या भारत में 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांछित है. माल्या ने अपनी कंपनी के लिए लोन लेने के बाद उसे नहीं चुकाया. कर्ज बढ़ने के बाद माल्या भारत छोड़ गुपचुप तरीके से लंदन के लिए फरार हो गयाl माल्या को भारत प्रत्यर्पण करने के मामले पर दो जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. माल्या फिलहाल प्रत्यर्पण वॉरंट को लेकर जमानत पर है. माल्या के लिए यह जरूरी नहीं कि सुनवाई में हिस्सा ले, लेकिन वह अदालत पहुंचा था.
भारत ओर से दलील दी गई है कि 32000 पन्नों में प्रत्यर्पण के दायित्वों को पूरा करने के लिए सबूत हैं. वकील ने कहा कि न केवल प्रथम दृष्टया मामला बनता है, बल्कि बेईमानी के अत्यधिक सबूत हैं. अपील पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और लंदन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद थेl माल्या के पक्ष की ओर से इस बात को खारिज किया जा रहा है कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता हैl