
धनबाद।
विजयादशमी के अवसर पर भूली में किया गया रावण दहन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
भूली। भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा असत्य पर सत्य की जीत अधर्म पर धर्म की विजय की खुशी में रावण का पुतला दहन किया गया जिसमें पुतला दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए वहीं दूसरी ओर पूरा स्थल आतिशबाजी उसे गूंज उठा लोगों का उत्साह देखते बन रहा था वही भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सदल बल कड़ी सुरक्षा में रावण दहन के कार्यक्रम को संपन्न कराया साथ में भूली में पूरे दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में भूली पुलिस ने अपना अहम योगदान दिया इस प्रकार रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा पूरे भूली में शांतिपूर्ण के साथ संपन्न हुआ वहीं इस मौके पर पूजा समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे!