विघ्नहर्ता गणेश समस्याओं को दूर करने वाले हैं और सभी के जीवन मे खुशहाली हो यही कामना हैःविधायक
1 min read
धनबाद।
विघ्नहर्ता गणेश समस्याओं को दूर करने वाले हैं और सभी के जीवन मे खुशहाली हो यही कामना हैःविधायक
भूली । भूली ए ब्लॉक गजब चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश पूजा का 23 वां वर्ष धूमधाम से मनाया। पूजा पंडाल का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया। वही मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि विघ्नहर्ता गणेश समस्याओं को दूर करने वाले हैं और सभी के जीवन मे खुशहाली हो और समस्याओं का समाधान हो यही कामना करते हैं। गजब चौक में विघ्नहर्ता गणेश की पूजा 23 साल से किया जा रहा। यहां मान्यता है कि विघ्नहर्ता गणेश से मांगी गई मुराद कभी खाली नही होता। और जिन भक्तो की मुराद पूरा होता है वे गणेश प्रतिमा पूजा के लिए देते हैं। 23 सालों में हर बार किसी न किसी भक्त ने ही यहां गणेश की प्रतिमा दी है। मौके पर कैलाश गुप्ता, गुरु चरण सिंह, राजू कुमार, शिवचरण सिंह, ललन मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता , विष्णु महेश सिंह, आदि मौजूद थे।