विंबलडन टेनिस के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला सेरेना और हालेप में होगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
लंदन।
विंबलडन टेनिस के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला सेरेना और हालेप में होगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
लंदन। अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच विंबलडन टेनिस के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला होगा। सेरेना ने सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्राइकोवा को 6-1, 6-2 से हराया। सेरेना 11वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। वहीं हालेप पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची हैं। हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में स्वितोलिना को 6-1, 6-3 से हराया। यह मैच एक घंटे 13 मिनट तक चला। स्वितोलिना पहली बार किसी खिताबी मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। यह इतना आसान नहीं है जितना दिख रहा है।’ सात बार की चैंपियन 11वीं वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स इस बार खिताब जीतकर मारग्रेट कोर्ट के 24 खिताब के रेकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी।