वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी चोरी की बाईक, एक गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी चोरी की बाईक, एक गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। रांची के चुटिया में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आशंका होने पर एक बाइक समेत एक शख्स को चुटिया थाना पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति का नाम मो. शब्बू सनम बताया गया जो गुमला का रहने वाला है।
बताते चलें कि जांच में बाइक का नम्बर के अनुसार ऑनर बुक के नाम सही पाया लेकिन जब चेचिस और इंजन नम्बर जांच किया गया तो अलग पाया गया।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। आरोपी से बाइक का ऑरिनल कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया तो आरोपी कागजात उपलब्ध नहीं करा सका।
वहीं पुरलिस ने आरोपी मो. शब्बू सनम को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।