वाहन चेकिंग अभियान तेज, चालकों में मचा हड़कम्प-पढ़े पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
वाहन चेकिंग अभियान तेज, चालकों में मचा हड़कम्प-पढ़े पूरी खबर……!
जैनामोड़। जैनामोड़ मुख्य मार्ग के हिन्दुस्तान पूल के समीप बुधवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर बेरमो थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आने-जाने वाले सभी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। बेरमो थाना के एएसआई श्री सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी ब्यक्ति अपने वाहन में किसी भी राजनैतिक पार्टी का झंडा, प्रचार प्रसार सामग्री एवं शराब पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। प्रतिबंधित वस्तुएं तथा निर्धारित रकम से अधिक रकम ले जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग की गाइड लाइन के खिलाफ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान वाहनों की सघन जांच करने के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सघन जांच अभियान के दौरान वाहनो के डिक्कीयो की विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी किया गया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व आमलोगो ने प्रशासन को जांच के लिए सहयोग किया. इस मौके पर फुसरो नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक अनिकेत रंजन, काजल कुमार, सुंदर कुमार सहित बेरमो थाना के बल के कई जवान शामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM