वाहनो के हो रहे जांच को लेकर धुआं जांच केन्द्र के सामने सड़क जाम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
दुमका।
वाहनो के हो रहे जांच को लेकर धुआं जांच केन्द्र के सामने सड़क जाम। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
दुमका। एक ओर जहां नये वाहन एक्ट लागू होने के बाद चालान के भारी भरकम जुर्माना को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण रहित कागजात तथा वाहन इंस्योरिंस के दफ्तर में लोगों की लाइन लग रही है। वहीं आज दुमका-भागलपुर मार्ग पर जामा मस्जिद के बगल में स्थित शहर का एकमात्र धुआं जांच केन्द्र के सामने सड़क जाम की स्थिति है। यहां सुबह से लगभग 150 बाइक और कई चार पहिया वाहन लगा देने से सड़क जाम हो गई है।
ये भी पढ़ें- पुलिस की सक्रियता से मोबलीचिंग की घटना होने से बची………
धुआं जांच के नाम पर शुल्क लेकर नंबर प्लेट की फोटो खींचकर कागज बनाया जा रहा है। किसी भी गाड़ी की धुआं की जांच नहीं की जा रही है। इस दौरान नगर थाना पुलिस का पीसीआर वैन इस रास्ते से गुजरा पर सड़क जाम की स्थिति ठीक करने के लिए पुलिस गाड़ी से नहीं उतरी।