वासेपुर में sbi बैंक के सामने पुल के पास गोफ होने से अफारा तफरी
1 min read
(धनबाद)
वासेपुर में sbi बैंक के सामने पुल के पास गोफ होने से अफारा तफरी का माहौल….!
धनबाद:-/वासेपुर में sbi बैंक के सामने पुल के पास गोफ होने से अफारा तफरी मच गई आप को बता दे आज सुबह से धूप छांव के बीच आखिरकार तेज बारिश हुई जिसके कारण वासेपुर एसबीआई के सामने का पुल दाहिने साइड की ओर गोफ हो गया आज मौसम ने अचानक करवट लेते हुए शाम को तकरीबन लगभग 1 घंटे लगातार बारिश के कारण वासेपुर पुल के पास से पानी का बहाव से पुल क्षतिग्रस्त हो गयाआप को बता दे वासेपुर जाने वाले मेन रास्ते में अचानक पूल के सामने गोफ हो गया देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गया वही लोगों की माने तो ये पुल काफी दिनों से जर्जर इस्थिति में था बीते दिन लोकसभा चुनाव के टाइम जनता प्रतिनितधी लोगो से मिलने आये और ध्यान नही दिए
वासेपुर के दौरा हुए और सारे नेता अपने चुनाव में व्यस्त रह गए आज आलम यह है कि एक बड़ा हादसा होने से लोग बाल बाल बच गए फिलहाल किसी को कोई नुकसान नही हुआ है और ग्रमीण काफी आक्रोश में है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM