वासेपुर में CAA.NPR.के खिलाफ धरना पर बैठे धरनार्थियों ने मासूम रिद्धानशु के मौत को लेकर मायूस होकर शोक संवेदना प्रकट किए
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर में CAA.NPR.के खिलाफ धरना पर बैठे धरनार्थियों ने मासूम रिद्धानशु के मौत को लेकर मायूस होकर शोक संवेदना प्रकट किए….
NEWSTODAY:धनबाद: वासेपुर में 36वे दिन भी CAA एवं NPR के खिलाफ धरना जारी रहा।
इस धरने में मासूम रिद्धानशु की हृदय विदारक मौत पर एक मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया एवं कैंडल जला कर मासूम की आत्मा के शांति के लिए दुआ भी की गई।वहीं धरनार्थियों ने कहा कि यह एक हत्या है इसके लिए प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कि संलिप्तता है धरनार्थियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर इसके दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वासेपुर समेत हर इलाक़े में इस मासूम के इंसाफ़ के लिए ज़ोरदार आंदोलन किया जायेगा।
आप को बता दे आज मासूम की मौत को लेकर धरनार्थियों में काफी उदासीनता और धनबाद के जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश देखने को मिला क्या बच्चे क्या नौजवान या बात करे महिलायों की सब ने आगे बढ़ कर मासूम रिद्धानशु के आत्मा के शांति के लिए दुआ की और आगे इस तरफ के घटना ना घटे ताकि किसी माँ की गोद सुनी ना हो बातें कही।