वासेपुर में वाहन जांच के दौरान लॉकडाउन में सोशल डिटेन्स का दिखा नजारा: हॉस्पिटल की दर्जनों महिलाएं एमबुलेंस में दिखी एक साथ प्रशासन ने दिखाया सख्ती
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर में वाहन जांच के दौरान लॉकडाउन में सोशल डिटेन्स का दिखा नजारा: हॉस्पिटल की दर्जनों महिलाएं एमबुलेंस में दिखी एक साथ प्रशासन ने दिखाया सख्ती….
NEWSTODAYधनबाद:कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का उल्लंघन करते आए दिन धनबाद के लोग दिख रहे हैं नहीं मान रहे हैं जिला प्रशासन की बातों को दर्जनों महिलाएं दिखी हॉस्पिटल के एक निजी एंबुलेंस में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते वहीं मौके पर भूली थाना प्रभारी ने कहा सभी को थाना ले जाया जा रहा है हस्पताल प्रबंधक लिखित जवाब देंगेकिस परिस्थिति में इतने सारे लोग को ले जाया जा रहा है फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आप को बतादे धनबाद में लॉक डॉन को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को भी कहा जा रहा है।
पर धनबाद में आये दिन लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते दिख रहे हैं तो कभी लॉक डाउन का उल्लंघन करते दिख रहे हैंताज़ा मामला है वासेपुर के आरा मोड़ का जहाँ धनबाद पुलिस के द्वारा भूली ओपी के जवानों को वाहन चेकिंग के लिए लागया गया है वहीँ वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी हॉस्पिटल के एम्बुलेंस में करीब दर्जनों महिलाएं दिखी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते वही इस मामले पर निजी हॉस्पिटल के हरेंद्र सिंह ने
बताया के कम ड्राइवर और गाड़ी नही होने के कारण एक साथ लोगों को छोड़ना पड़ रहा है इस मामले पर जिला प्रशासन से मिलकर बात करेंगे नही तो ऐसे स्थिति में अस्पताल को बंद करने की नोबत पड़ सकता है।पर सवाल यह उठता है के ऐसी परिस्थिति में कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश नियम का पालन कर रहा है पर धनबाद के लोग जिला प्रशासन की बातों की अवहेलना करते दिख रहे हैं ऐसे में सारे लोगों को मिलकर कोरोना महामारी से लड़ने की जरूरत है ताकि हर लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहे।