वासेपुर में लगे कीर्ति आजाद के मुर्दाबाद के नारे
1 min read
(धनबाद)
वासेपुर में लगे कीर्ति आजाद के मुर्दाबाद के नारे…..!
धनबाद:धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है।ताजा घटना क्रम में वासेपुर में कीर्ति आजाद को देखने को मिला है।जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के समर्थन में युवकों की टोली प्रचार कर रही थी इसी बीच एक युवक ने कीर्ति आजाद के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे आप को बतादे बीते दिन भी कृति आज़ाद को बोकारो से लेकर धनबाद तक काले झंडे दिखा कर विरोध किया गया था और कृति वापस जाओ के नारे भी लगाए गए थे धनबाद के बैंक मोर में
एक निजी होटल में कृति झा जब प्रेस को संबोधित कर रहे थे तभी विरोधियों ने जम कर विरोध किया था अब देखना ये बाकी है के अगर इसी तरह विरोध होता रहा तो कॉग्रेस प्रत्यासी धनबाद के वासेपुर के जनता का किस तरह सपोर्ट मिलेगा।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM