वासेपुर में बाल दिवस के मौके पर बच्चो संघ झूमती नज़र आई:. शिक्षक एवं शिक्षिका
1 min read
(धनबाद)
वासेपुर में बाल दिवस के मौके पर बच्चो संघ झूमती नज़र आई:. शिक्षक एवं शिक्षिका
धनबाद:के जीनियस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मौके पर स्कूल के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने नृत्य संगीत एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूल के छात्र छात्राओं को भरपूर मनोरंजन किया मौके पर विद्यालय के ऑनर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जीनियस पब्लिक स्कूल धनबाद के उन तमाम स्कूलों की श्रेणी में आने वाले बच्चों की बराबरी का शिक्षा हासिल कर रहा है
जिस स्कूल में पढ़ा कर पेरेंट्स खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं 4 से 5 साल के अंतराल में स्कूल ने काफी तरक्की की है यहां के बच्चे काफी अच्छा कर रहे हैं आशा है कि यहां के बच्चे पढ़ लिख कर आ गए देश और दुनिया में अपने पेरेंट्स का नाम रोशन करेंगे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM