वासेपुर में चाकू बाज़ी में एक युवक घायल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053…..
(धनबाद)
वासेपुर में चाकू बाज़ी में एक युवक घायल……. !
धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत वासेपुर इलाके के आरा मोड़ के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास नशेड़ियों का देर शाम के बाद से जमावड़ा लगता है. आने जाने वाले राहगीरों से नसे के आदि लोग अपनी जरूरत के अनुसार मात्र 100-200 के लिए चाकुवाजी ओर भुजाली मारने से भी नहीं चूकते हैं.
जी हां आपको बता दें कि शनिवार की देर रात ऐसा ही नजारा देखने को एक बार फिर से मिला. जहां वासेपुर इलाके के आरा मोड़ के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास चाकुवाजी की घटना घटी.
अनूप पासवान नामक एक लड़का जो कि एक निजी सर्विस सेंटर में काम करता है. अपने घर जा रहा था लेकिन रास्ते में उसे कुछ लड़को ने रोक लिया और मात्र 200 की मांग करने लगे लेकिन उसके पास पैसे नहीं रहने पर उसे लड़कों ने चाकू मार दिया. उसके बाद काफी हंगामा हुआ और मामला बैंक मोड़ थाना भी पहुंचा. सुचना की काफी देर के बाद पुलिस भी पहुंची जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला.
सबसे बड़ी बात कि वासेपुर के आरा मोड़ के समीप कुछ नए लड़के नशे के आदी हो गए हैं. और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अगर समय रहते इस तरह की घटना को नहीं रोका गया तो वासेपुर में एक फिर से नया गैंग्स ऑफ वासेपुर पनप सकता है. जिसको लेकर प्रशासन कोइ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है……
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगेnewstodayjharkhand.com. whatsaap.9386192053