
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर में कोरोना वारियर्स को शॉल दे कर किया गया सम्मानित।
NEWSTODAYJ धनबाद: वासेपुर में कोरोना वारियर्स को शॉल एवं गमछे दे कर बढ़ाया गया हौसला साथ ही धनबाद नगर निगम एवं पार्षद प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गयाl आपको बतादें कि संस्था नमन इंडिया बराबर हर एक कोरोना योद्धा को सम्मानित कर रहे है l वहीँ इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेत्री केंद्रीय सदस्य डॉक्टर नीलम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा के ऐसे लोगो को मेरा सलाम है।
जो अपने परवाह किए बिना लोगो के बीच जा जा कर काम करते रहे है।
ये भी पढ़े…
मुकेश चौरसिया हत्याकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन
इधर संस्था के हाज़ी निसार ने कहा के नमन इंडिया लगातार हर ऐसे लोगों को सम्मानित कर रहा है और आगे भी करता रहेगाl नमन इंडिया के तरफ से हमेशा लॉकडाउन गरीब असहाय मजबूर लोगों के बीच राशन वितरण किया गया साथ ही कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंस का पालन के लिए भी लोगों को उन्होंने जागरूक कियाl वही इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पारो खान, हाजी निसार,बबलु फरीदी,समी खान,इम्तियाज, सैयद अंजुम,सिकन्दर खान, राजेंद्र मालाकार, गजनफर खान,एवं अन्य लोग मौजूद थे।