वासेपुर मदर हलीमा में झारखंड मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना स्वास्थ्य जांच शिवीर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,
धनबाद।
वासेपुर मदर हलीमा में झारखंड मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना स्वास्थ्य जांच शिवीर,,,,
भुली ।भुली के आरा मोड़ स्थित मदर हलीमा स्कूल में झारखंड मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत एक स्वास्थ्य जांच शिवीर का आयोजन किया गया।
शिविर में विवेकानन्द हॉस्पिटल दुर्गापुर के चिकित्सक उपस्थित थे जिन्होंने लोगो के स्वास्थ्य संबंधी जांच की। शिविर में 550 लोगो की जांच की गई।
जांच में कार्डियो के 50, किडनी के तीन, केंसर के 2, ऑर्थोपेडिक के 4 मरीज पाए गए…
जिनका पिछला जांच पत्र जमा करने के बाद संबंधित रोग देखते हुए अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। शिविर में डॉ लक्ष्मीकांत चक्रवती, शाहीलचंद्र घोष, डॉ इश्तियाक अहमद, कविता चक्रवर्ती, सुष्मिता टोप्पो, अंजलि तिग्गा, डॉ फिरदौश बानो, आफरीन अहमद, नदीम हसरत, मो मुश्ताक आदि शामिल थे।
आयोजन को सफल बनाने में हलीमा स्कूल के चैयरमेन सरफुल हसन उर्फ लाला खान, प्रेसिडेंट अब्बुल तवाब, सिकरेट्री अब्बू तोरोब खान, बोर्ड मेम्बर अशरफ खान का अहम योगदान रहा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053