वासेपुर नया बाज़ार मे सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सरकार की जागरूक्ता मुहिम को दिया अपना समर्थन
1 min read
वासेपुर नया बाज़ार मे सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सरकार की जागरूक्ता मुहिम को दिया अपना समर्थन।
NEWSTODAYधनबाद:वासेपुर और नया बाज़ार मे सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज पचहत्तरवें (75) दिन भी जारी रहा। वहीं कोरोना वायरस के मद्देनज़र धारणार्थीयों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा कर धरना स्थल से भारत सरकार की जागरूक्ता मुहिम को अपना समर्थन दिया और कोरोना के खिलाफ़ समाज को एहतियात बरतने का सन्देश दिया। लोगों ने समाज से आहवान किया की कोरोना से भयभीत होने के बजाए जागरूक होने की आवश्यकता है और चिकित्सकों द्वारा निर्धारित किए गए सुरक्षा के मापदंड अपनाए जाने की ज़रूरत हैधारणार्थीयों ने बताया की सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसी काला कानून कोरोना से भी भयंकर वायरस है जिससे पूरे देश में उथल पथल मची हुई है और ना जाने कितने निर्दोषों की जाने जा चुकी हैं। इसलिये भारत सरकार को कोरोना वायरस के साथ साथ वायरस समान इस काले कानून को भी शीघ्र वापस लेने की ज़रूरत है। धारणार्थीयों द्वारा झारखंड सारकार से मांग की गयी की वो अपने प्रदेश की जनता की भावनाओ का खयाल रखे और सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ़ सदन में प्रस्ताव पारित करे।
इस मौके पर सैय्यद साजिद, हाजी ज़मीर आरिफ, अली अकबर, नौशाद खान, नसीम आलम, वकील अली, सैय्यद अल्तमश, इरशाद आलम, नसरुल हसन, शाकिर हुसैन, शकील खान, कैश खान, शादाब आलम, अनवर आलम, पप्पू आदि उपस्थित थे।