वासेपुर के युवा कर रहे है नेक काम लॉकडाउन होते ही हर गरीब तबके के लोगो के थाली में परोस रहे है खाना:ताकि कोई ना रहे भूखा
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर के युवा कर रहे है नेक काम लॉकडाउन होते ही हर गरीब तबके के लोगो के थाली में परोस रहे है खाना:ताकि कोई ना रहे भूखा…
NEWSTODAYधनबाद: कोरोना का कहर पूरे देश के साथ कोयलांचल में भी देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में धनबाद के वासेपुर इलाके के युवाओं ने एक पहल सुरु की है।आप को बतादे कोरोना का कहर को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहान पर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि कोरोना अपने चेन को आगे ना बढ़ा सकें और जल्द ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लोग बच सके।पर लॉकडाउन होते ही रोजमरे की जिंदगी जीने वाले लोगो के लिए ये लॉकडाउन किसी मुसीबत से कम नही है। अपने परिवार को खाने का इंतज़ाम नही कर पा रहे है।ऐसे में वासेपुर के युवाओं ने जो कदम उठाया है।ओ वाकई में तारीफे काबिल है।लॉकडाउन के दूसरे दिन ही हर गरीब असहाय लोगो को एक मीटर की दूरी बना कर खाने की राशन की किट तैयार कर वितरण करना सुरु किया गया हैआज शुक्रवार को हर मुहल्ले में बाइक से जाकर लोगो के बीच राशन वितरण किया गया।आप को बतादे राशन किट में खाने के लगभग अनाज मौजूद है।आज वासेपुर इलाके के पांडरपाला,समसेर नगर आज़ाद नगर में राशन किट दिया गया।ताकि कोई भी गरीब असहाय भूखा ना रहे।और इसी तरह सरकार की बातों का पालन करे और अपने घरों में रहे और कोरोना जैसे बीमारी से लड़े।मोके पर सरफुल हशन,अजहर खान,रिजु खान,दानिश मल्लिक,गयूर खान,वसीम खान,उर्फ कल्लू,असरफ,आफताब,खान,एवं अन्य लोग मौजूद थे।