वासेपुर के युवाओं ने धनबाद जिला कॉग्रेस पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क कर,,,, 9386192053,,,,,,,,,,,
(धनबाद)
वासेपुर के युवाओं ने धनबाद जिला कॉग्रेस पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा……
धनबाद: के अल्पसंख्यक और वासेपुर की युवा ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा द्वारा खुद गोली चलाई जाने के मामले में कांग्रेस नेता द्वारा वैभव सिन्हा का साथ देना देने के खिलाफ आज नया बाजार स्थित होटल बेन्जर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया…..
जिसमें धनबाद के अल्पसंख्यक और वासेपुर के युवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विरोध किसी खास समुदाय को लेकर नहीं है बल्कि सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा की गलत सोच की उजागर की…
वजह से है एवं उसकी सोच में कांग्रेस का साथ देना ही हमारा विरोध है वही मुनव्वर अख्तर ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने भतीजे को बचाने के लिए दिल्ली में बैठकर पूरी झारखंड कमेटी को कंट्रोल कर रही है और पूरी कांग्रेस एक तरफ देख रही है….
क्या अब उनको अल्पसंख्यक समाज की जरूरत नहीं है क्या केवल चुनाव में ही अल्पसंख्यक याद आते हैं अगर ऐसा है तो अब नहीं होगा गौरतलब है कि मुनव्वर अख्तर ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर अपना कांग्रेस रुख साफ नहीं करेगी…
तो हमारा विरोध जारी रहेगा वही तारीख हबीब ने कहा कि अल्पसंख्यक की दया से कांग्रेस है कांग्रेस की दया से अल्पसंख्यक नहीं अभी तो कांग्रेस चुनाव हार रहा है…..
और अब जमानत भी जप्त होगा वही आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में तारिक हबीब आरिफ इकबाल रिजवान आलम युवा नेता परवेज खान फिरोज ओसामा बिन जमील अतीक कुरेशी मुमताज आलम सैफ़ अख्तर मेराज आलम जान , सलिक आलम आदि उपस्थित थे…
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com.watsaap.9386192053