
(धनबाद)
समाजसेवी मुख्तार खान हुए बीमार, सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती…..
धनबाद:- वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान का रक्तचाप बढ़ जाने के कारण नाकों से काफी मात्रा में रक्त का बहाव हो गया और वो अपने आवास पर ही बेहोश हो गए। गंभीर अवस्था में उनके परिवार वालों के द्वारा उन्हे आनन फानन में सरायढेला स्थित केन्द्रीय अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद केबिन में भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार स्थिति सामान्य है
स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वो खतरे से बाहर हैं। ज़रूरी दवाओं के साथ साथ उन्हें आराम की सलाह दी गयी है।खबर सुनते ही केन्द्रीय अस्पताल परिसर में मुख्तार खान से मिलने के लिये उनके शुभचिन्तकों की भीड़ लग गयी और लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कीसमाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए धनबाद की जनता से मुख्तार भाई के लिये दुआ की अपील की।अस्पताल में मुख्तार खान के मित्र व्यवसायी रजनीश कुमार, छोटे भाई मुश्ताक अहमद, इश्तयाक अहमद, हाजी ज़मीर आरिफ, अली आज़म, मो. नसीम सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार बने हुए हैं।NEWSTODAYJHARKHAND.COM