वासेपुर एवं नया बाजार में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरनार्थियों ने रखा एक दिन का उपवास:पढ़े पूरी खबर
1 min read
वासेपुर एवं नया बाजार में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरनार्थियों ने रखा एक दिन का उपवास:पढ़े पूरी खबर
NEWS TODAY-सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे शांतिपूर्वक चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज छियालिसवें (46) दिन भी जारी रहा।
वहीं आज धरना स्थल पर हज़ारों अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष एवं महिलाओं ने रोज़ा (उपवास) रखा और प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमे पिछले वर्ष पुलवामा के आतंकी हमला में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी साथ ही देश की एकता, अखंडता एवं संविधान की रक्षा तथा देश में अमन, शांति, सौहार्द और खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी।इस दौरान सुर्यास्त के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और अन्न और जल ग्रहण कर नमाज़ अदा की और ईश्वर से पुलवामा में वीरगती को प्राप्त दिवंगत आत्माओं की शांति और भारत की तरक्की और सलामती के लिये भी दुआ की गयी।
वहीं इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरुद्ध अपना विरोध जारी रखा और सरकार से इस विवादित कानून को और 3007 निर्दोष लोगों पर दर्ज़ हुए फर्ज़ी मुकदमे को वापस लेने की अपनी पुरानी मांगो को भी दुहराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो की केंद्रीय सदस्य सह जिला प्रवक्ता नीलम मिश्रा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह, शमशेर आलम, अनवर शमीम, सुन्दर यादव, टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, संतोष विकराल, समाजसेवी मुख्तार खान, रजनिश कुमार, राजद नेता मुमताज़ कुरैशी, भीम आर्मी के आफताब आलम, परवेज़ अय्यूबी, अफज़ल खान, सालिक फरीदी सहित बड़ी संख्या मे शहर के प्रसिद्ध एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से सैय्यद अल्तमश, सैय्यद साजिद, शादाब आलम, हाजी ज़मीर आरिफ, ज़ियाउल हक, खान भाई, आरिफ इकबाल, मनौवर अख्तर, अनवर, नसरु, राशिद, शाकिर, रिज़वान, ईमरान, पप्पू, हसन, अख्तर, बब्लू, सैफ, सलमा उस्मानी, ज़रिन रहमान, ज़ेबा, निगार, फिरदौस, मुसर्रत, निखत, परवीन, सुल्ताना, मोनी, शहेला सहित संविधान बचाओ मंच के सभी पुरुष एवं महिलाओं की सराहनिय भूमिका रही।