वासेपुर एवं नया बाजार में सीएए एनआरसी में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे लोगो के साथ एसडीएम राज महेश्वरम ने बुलाई अहम बैठक।
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
वासेपुर एवं नया बाजार में सीएए एनआरसी में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे लोगो के साथ एसडीएम राज महेश्वरम ने बुलाई अहम बैठक।
NEWSTODAY:धनबाद- सीएए औऱ एनआरसी के विरोध में नया बाजार के पास 61दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरना को लेकर बैंक मोड़ थाने में एसडीएम राज महेश्वरम ने आंदोलनकारियो के साथ कि अहम बैठक, बैठक में आंदोलन को समाप्त करने को लेकर शांतिपूर्ण वार्ता हुई।
ये भी पढ़े-सीआरपीएफ ने सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र वितरण किया
आंदोलनकारियो ने रविवार रात्रि में हुए हंगामे के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की।जैसे कि रविवार की रात चार शराबियों ने धरना अस्थल के पास आंदोलनकारियो के साथ गाली गलौज की,और आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी थी।वही एसडीएम राज माहेश्वरम ने बताया कि आंदोलन में बैठे आंदोलनकारियों को आज इस बैठक में बुलाया गया।होली तथा रामनवमी पर्व को देखते हुए यह बैठक बुलाया गया है। वही आंदोलनकारियों ने बुधवार का समय मांगा है।
वहीँ मीडिया से बात करते हुएएसडीएम राज माहेश्वरम ने
बताया के रविवार को जो घटना हुई है।उसकी जांच की जा रही है पुलिस द्वारा एक वाहन पकड़ा गया है जांच जारी है। मौके पर डीएसपी लॉयन ऑर्डर मुकेश कुमार बैंक मोर थाना प्रभारी एवं भूली थाना प्रभारी मौजूद थे।
एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे।