वासेपुर आरा मोड़ पुल पर ऑटो पलटने से दो घायल बाकी लोग बचे बाल बाल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
वासेपुर आरा मोड़ पुल पर ऑटो पलटने से दो घायल बाकी लोग बचे बाल बाल…… !
भुली । बिना ब्रेकर वाले भुली में नए सड़क का निर्माण पूरा होते ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। बिती शाम एक ऑटो चालक ने नई सड़क पर फास्ट ऑटो चलाने के दिखावे में अपना नियंत्रण खो दिया……. !
और अपना नियंत्रण खोकर कई जिंदगियों से खिलवाड़ कर बैठा। भुली सिल्वर डव स्कूल के पास ऑटो संख्या जे एच 10 ए पी 2758 ने पलटी मार दी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहला घायल शुभम भुइंया था जो डी ब्लॉक बुधनी हटिया का रहने वाला था वंही दूसरा घायल मेहबूब अंसारी था जो आजाद नगर स्कूल के पास का रहने वाला था। घायलों ने बताया कि ऑटो चालक काफी तेजी से ऑटो चला रहा था जिसे यात्री भी ऐसा करने से मना कर रहे थे।
इस मनमानी का परिणाम यह निकला कि जैसे ही ऑटो पुल से नीचे उतरी और सिल्वर डव स्कूल के पास पंहुची अपना नियंत्रन खो बैठी और पलट गई। सूचना मिलते ही भुली पुलिस के जवान मौके पर पंहुचे और घायलों को फास्ट एड कराया।
ए एस आई केएस यादव ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है घायलों से पूछताछ कर ऑटो मालिक और चालक तक पंहुचने का प्रयास किया जाएगा और दोषी को।बख्सा नही जाएगा।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053