वाल्ट स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं दीपा
1 min read
बाकू।
वाल्ट स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं दीपा
बाकू। भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर यहां कलात्मक जिमनास्टिक विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में तीसरे स्थान पर रहने के साथ ही वाल्ट स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं हैं। दीपा ने प्रतियोगिता में पहली बार ‘हैंडफ्रंट 540 वाल्ट में प्रवेश किया। इसमें उन्होंने दो क्वालीफाइंग दौर वाल्ट में 14.466 और 14.133 अंक बटोरकर 14.299 अंक हासिल किए। घुटने की चोट से उबरने के बाद यह दीपा का पहला टूर्नामेंट है।
वहीं अमेरिका की जेड कैरे ने क्वालीफाइंग दौर में 14.70 अंक के औसत स्कोर से पहला स्थान जबकि मेक्सिको की एलेक्सा मोरेनो 14.533 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। इसके क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष आठ में रहने वाली जिमनास्ट फाइनल में खेलती हैं।
वाल्ट फाइनल शनिवार को होगा। वहीं भारतीय जिमनास्टिक्स महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा, ”दीपा का प्रदर्शन अच्छा रहा। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि वह शनिवार को फाइनल के बाद पोडियम स्थान पर रहे और ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तरफ एक ओर कदम बढ़ाए।”