वाराणसी दौरे में PM मोदी से मिले बेटी की शादी का निमंत्रण देने वाले रिक्शा चालक
1 min read
वाराणसी दौरे में PM मोदी से मिले बेटी की शादी का निमंत्रण देने वाले रिक्शा चालक
NEWS TODAY – अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मंगल केवट नाम के एक रिक्शा चालक से मुलाकत कीl मंगल केवट वही रिक्शा चालक है, जिसने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को अपनी बेटी की शादी का न्योता भेजा थाl मोदी शादी में तो नहीं पहुंच पाए लेकिन अपने वाराणसी दौरे के बीच उन्होंने मंगल से मुलाकत कीl
ये भी पढ़े-पाकिस्तान गई भारतीय टीम का किरेन रिजिजू ने दिए जांच के आदेश
पीएम से मुलाकात के बाद मंगल केवट ने बताया कि उन्हें रविवार को PMO की तरफ से जानकारी मिली, कि उन्हें तीन बजे संकुल पहुंचना हैl मैं जब वहां पहुंचा तो अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे सामने आए और हाथ जोड़कर मुझे साथ बिठायाl मोदी जी ने मुझसे पूछा- कैसे हैं मंगल जी? शादी अच्छे से हो गई न? बिटिया और दामाद को नहीं लाए? उनकों मेरा आर्शीवाद देना. केवट ने बताया कि पीएम ने करीब 4-5 मिनट उनसे बात कीl
मंगल केवट को वाराणसी में ‘ट्रॉलीमैन’ के नाम से भी जाना जाता है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी मंगल केवट की उनके सफाई के कामों के लिए तारीफ की थीl मंगल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देश के लिए सेवा कर रहे हैं, करते रहिए, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. दरअसल मंगल केवट ने पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण भेजा था. इस पर पीएम मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया थाl