वर्ष की आखिरी दिन व नए वर्ष की पहली जनवरी आने ही वाली है:क्या आप अपने फैमली के साथ कही जाने को सोच रहे है तो पढ़े ये खबर
1 min read
(गढ़वा)
वर्ष की आखिरी दिन व नए वर्ष की पहली जनवरी आने ही वाली है:क्या आप अपने फैमली के साथ कही जाने को सोच रहे है तो पढ़े ये खबर….
संवाददाता-विवेक चौबे !
NEWSTODAY/गढ़वा : वर्ष की आखिरी दिन व नए वर्ष की पहली जनवरी आने ही वाली है। क्या आपने वनभोज के लिए कोई स्थल अबतक चुना है या नहीं। यदि नहीं तो आज मैं आपको एक ऐसे स्थल के बारे में बता रहा हूँ जो आपके लिए एकदम उपयुक्त साबित होगा। वैसे तो आपने कई चैनलों व अखबारों के माध्यम से गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत स्थित प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल का नाम तो अवश्य ही सुना होगा,जो अत्यंत ही आकर्षक पर्यटन स्थल है। बीते वर्ष के अंतिम दिन व नूतन वर्ष के पहली जनवरी को तो पर्यटकों की यहां अपार भीड़ होती है। प्रकृति ने सतबहिनी झरना पर्यटन स्थल को बड़े ही फुर्सत से सजाया है,जो उक्त दोनों दिन विशेष रुप से दुल्हन की भांति सज-संवर कर तैयार होती है। झारखण्ड के विभिन्न जिलों के साथ-साथबिहार,छत्तीसगढ़,असम,आंध्रप्रदेश,उड़ीसा,कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,पंजाब,राजस्थान,गुजरात,दिल्ली,असम,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, सहित कई अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचकर मीठा भोजन बनाकर ग्रहण करते व नववर्ष का भरपूर आनंद लेते हैं। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल की सबसे बड़ी विशेष तो इसका अपना झरना है। झरना सालों भर झर-झर झरते रहने के कारण अति आकर्षक लगता है। यहां मां भगवती,शिव भगवान,हनुमान जी,काली मां,भगवान भाष्कर,लक्ष्मी मां,शनिदेव,भैरव सहित कई विराट मंदिरों का अवलोकन पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करता है। यहां का नजारा नववर्ष में दोगुना सौंदर्यवान हो जाता है। चारों ओर हरियाली व रोपे गए पेड़-पौधे पर्यटकों को खूब लुभाता है। केवल इतनाही नहीं इस झरना तीर्थ स्थल में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का पाप तक तब धूल जाते हैं,जब पंडी नदी में केवल स्नान व मंदिरों में विराजमान भगवान का दर्शन मात्र कर लेते हैं। जीवन में आपने क्या खोया क्या पाया
मैं बताता हूं कि आप हर कुछ खोकर एक बार ऐसे सुनहरे पर्यटन स्थल पर जरूर आ जाइए,आप बहुत कुछ पा लेंगे। कहा जाता है कि यहां हर कीसी की मन्नत शत प्रतिशत अवश्य पूरी होती है। केवल अपनी आत्मा को यहां की पंडी नदी में स्नान करके निर्मल कर लें। मुकदमे में जीत,कोढ़ से मुक्ति,शादी-विवाह में देरी,पुत्र की प्राप्ति,रोग से छुटकारा सहित आपकी हर मन्नत एकदम पूरी होती है। मैं तो कहता हूं कि इस पर्यटन स्थल पर एक बार अपनी जरूरत की पूर्ति के लिए ही सही,किन्तु अवश्य पधारें। उक्त पर्यटन स्थल आपके भव्य स्वागत के लिए सदैव खड़ा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM