वर्ल्ड कप में विराट कोहली का शानदार सफर जारी, लगातार तीन हाफ सेंचुरी, अजहर की बराबरी की। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
लंदन।
वर्ल्ड कप में विराट कोहली का शानदार सफर जारी, लगातार तीन हाफ सेंचुरी, अजहर की बराबरी की। पढ़ें पूरी खबर….
लंदन। वर्ल्ड कप में विराट कोहली का शानदार सफर जारी है। भारतीय कप्तान शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बैटिंग पर उतरे, तो उन्होंने भारतीय कप्तानों के एक खास क्लब में एंट्री कर ली। अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की पारी खेलने वाले विराट ने वल्र्ड कप में लगातार तीसरी बार हाफ सेंचरी जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन की बराबरी कर ली। 1992 वल्र्ड कप में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने लगातार तीन हाफ सेंचुरी जडऩे का यह कारनामा अपने नाम किया था।
इस मैच में 67 रन की पारी खेलने वाले विराट ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट की यह हाफ सेंचुरी 48 बॉल में पूरी हुई। अपनी 67 रन की पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े। इस मैच में विराट कोहली ने पारी के 5वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरना पड़ा।
इसके बाद विराट ने केएल राहुल और विजय शंकर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। चौथे विकेट के रूप में जब विराट मोहम्मद नबी का जब शिकार बने तब स्कोरबोर्ड पर 135 रन ही थे। विराट के बाद केदार जाधव (52) ने भी इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी और टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 224 पर पहुंचाया।