वर्मा क्लासेस द्वारा सभी टॉपरों का किया गया सम्मान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
वर्मा क्लासेस द्वारा सभी टॉपरों का किया गया सम्मान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। धनबाद के कुमारधुबी में शनिवार को वर्मा क्लासेस द्वारा सभी टॉपरों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि इस समारोह में वर्मा क्लासेस के सीनियर तथा जूनियर छात्र छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सफल छात्र छात्राओं को फूल का गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर टॉपर द्वारा केक काटा गया।
वहीं जिला टॉपर शांभवी गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्र के जीवन मे शिक्षा का अहम योगदान होता हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत सें ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है। बताते चलें कि शांभवी गुप्ता ने जेएसी बोर्ड में 87.6%अंक लाकर धनबाद जिले में टॉपर बनी हैं।
वहीं अनुपमा केशरी 93.4% अंक लाकर सीवीएसई केन्द्रीय विद्यालय मैथन डैम की टॉपर बनी हैं। कुणाल महतो 78% अंक लाकर बीएसके कॉलेज मैथन टॉपर बने हैं तथा मोना कुमारी 66%अंक लाकर एससीपीआरपी महिला कॉलेज की टॉपर बनी हैं।