वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है।पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(गोमो)
गोमो : वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है।पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो…..
गोमो / झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में रविवार को साउथ कॉलोनी दुर्गा मंडप प्रांगण में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने उपस्थित कार्यकर्ता को आगामी 2019 चुनाव की तैयारी की रणनीति के बारे में लोगो को कई अहम जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र तथा राज्य सरकार जनता को जूठा बूटी पिलाकर ठगने का काम कर रही है।
सरकार की कोई भी योजना धरातल में नही बल्कि कागज कलम में सिमट कर रह जा रहा है।
हेमंत सोरेन की 14 माह की सरकार में पूरे राज्य में विकास कार्य के साथ साथ शिक्षा की अलख जगाने के लिए जगह जगह स्कूल खोलने का काम किया। लेकिन वर्तमान सरकार विद्यालय बंद करने पर पड़े है।
सरकार चुनाव के समय 24 घंटा बिजली देने की बात कही थी लेकिन पूरे राज्य में बिजली की समस्या काफी दायनीय स्थिति उत्पन्न हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुझे 60 माह के लिए चौकीदारी करने दे।
सरकार ने जनता को ठगने का काम कर रहे है।
मौके पर जगदीश चौधरी,लालचंद महतो,विनय उपाध्याय उर्फ (बाबा)आलवद्दीन अंसारी,दिनेश महतो,दिलीप महतो,विकास तिवारी,अकबर अंसारी,अहमद अली,भोला महतो,रउफ अंसारी,विजय,रामटहल महतो,रमावती देवी,गंगा देवी,हलदर रवानी समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053