वरीय पुलिस कप्तान के निर्देश पर भूली पुलिस की बड़ी करवाई पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
वरीय पुलिस कप्तान के निर्देश पर भूली पुलिस की बड़ी करवाई पढ़े पूरी खबर
भूली:-लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान के निर्देश पर भूली पुलिस काफी मुस्तैद है और नगर में आचार संहिता का सही से पालन कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है वहीभूली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भूली बस्ती में छापामारी कर करीब 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया तथा जावा महुआ को नष्ट किया। वही आपको बताते चलें कि भूली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली बस्ती के जंगल में भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ और महुआ शराब का कारोबार चल रहा है इसी को लेकर भूली पुलिस ने टीम बनाकर भूली बस्ती के अवैध महुआ शराब भट्टी पर छापेमारी की जिसमें हजारों लीटर जावा महुआ शराब को मौके पर नष्ट किया गया
और 25 से 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर भूली पुलिस थाने ले आई फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई वही आपको बता दें कि छापामारी के दौरान पुलिस ने कई भट्टियों को भी ध्वस्त किया। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि भूली बस्ती के जंगल मे बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाया जा रहा था तथा उसका ब्यापार किया जा रहा था।
एसएसपी साहब का निर्देश मिलते ही भूली पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर उक्त क्षेत्र में छापामारी कर यह करवाई की। आगे भी यह करवाई जारी रहेगी। टीम में भूली थानेदार चंदन कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM