वरीय पुलिस अधीक्षक ने12 पुलिस अवर निरीक्षक को ओ पी के प्रभार में अगले आदेश तक पदस्थापित किया है जाने किसे कहा पोस्ट मिला
1 min read
(धनबाद)
वरीय पुलिस अधीक्षक ने12 पुलिस अवर निरीक्षक को ओ पी के प्रभार में अगले आदेश तक पदस्थापित किया है जाने किसे कहा पोस्ट मिला !
धनबाद:-जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिसूचना जारी करते हुए पुलिस लाइन में पदस्थापित 12 पुलिस अवर निरीक्षक को ओ पी के प्रभार में अगले आदेश तक पदस्थापित किया है जिसमें जिले के विभिन्न 12 ओपी में भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार , लोयाबाद ओपी प्रभारी सँजय चंद उराव, कालू बथान ओपी प्रभारी रमासीस पासवान, मुनी डीह ओपी प्रभारी नीलमणी खलखो, हरिहरपुर ओपी प्रभारी अगनु भगत ,रामकनाली ओपी प्रभारी बुद्धदेव खरिया, कपूरिया ओपी प्रभारी शमशेर आलम, लोदना ओपी प्रभारी जितेंद्र नारायण सिंह, भौरा ओपी प्रभारी कालिका राम, धर्मा बांध ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा, सोनारडीह ओपी प्रभारी जयप्रकाश सिंह, एवं भागाबांध ओपी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद बैठा शामिल है वही 2012 बैच के चंदन कुमार सिंह को भूली ओपी का प्रभारी बनाया गया है पहले ये पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे..!