वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा वाहन गति का चेकिंग किया गया।
1 min read
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा वाहन गति का किया गया चेकिंग
NEWSTODAYJ (रंजीत कुमार सिन्हा)भूली- वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरे जिले मे इंटरसेप्टर वाहन द्वारा वाहन की सीमा से अधिक गती से चलाने वाले वाहन की चेकिंग भूली हिरक रोड पर की गई।वही इस मौके पर धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा वाहन गति का चेकिंग किया गया। साथ मे ट्राफीक पुलिस निरीक्षक और भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा सहित काफी संख्या मे पुलिस बल महजूद थे।वही इस दौरान सभी प्रकार के वाहनो की निर्धारित गती से जायदा गती के लिय फाइन भी काटा गया।और वाहन को छोड़ा गया। वही इस संबंध में धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर धनबाद के हर क्षेत्र में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा निर्धारित गति सीमा से ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है
जिसके आलोक में भूली हीरक रोड में सभी प्रकार के वाहन कि इस स्पीड की चेकिंग की जा रही है और जो भी स्पीड लिमिट है। उसे ओवर जो भी वाहन चलेंगे उनका जो मिनिमम फाइन है उन्हें देना होगा साथ में उन्होंने कहा कि जो भी निर्धारित गति सीमा क्षेत्र में है वाहन चालक उनका अनुपालन करते हुए वाहन को चलाएं जिसे की दुर्घटना से बचा जा सके और लोग अपने परिजन के पास सुरक्षित जा सके।।