वरटांड सब्जी मार्केट में मोबाइल चोर की धुनाई मौके पर पहुची पुलिस चोर को ले गए अपने साथ
1 min read
धनबाद।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें……9386192053……
वरटांड सब्जी मार्केट में मोबाइल चोर की धुनाई…….
(धनबाद) भीड़ ने आज फिर किया इंसाफ। जी हां मामला धनबाद के वरटांड स्थित सब्जी मार्केट का है ।जहां पर सब्जी खरीद रहे एक आदमी से एक मोबाइल चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया……
लेकिन बगल में खड़े एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गई। फिर मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ कर भीड़ ने वहीं पर धोना शुरु कर दिया।
बताया जाता है कि तीन नाबालिग चोर थे जिसमें से दो भागने में सफल रहे लेकिन एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। जिस की जमकर धुनाई की गई ।लेकिन इतना व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद भी पुलिस लगभग 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।
यह बहुत ही दुखद बात है कि अगर कहीं भीड उग्र हो जाती और भीड़ का शिकार वह युवक हो जाता तो फिर प्रशासन इसका जवाब देते थक जाता। लेकिन वहां पर मौजूद कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत करवाया और कानून को अपने हाथ में लेने से रोक दिया……
काफी देर के बाद जब पुलिस पहुंची तो पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053