वन विभाग कितना है सख्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
1 min read
वन विभाग कितना है सख्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
NEWSTODAYJ (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जंगल से बिछड़कर जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में आ भटकते हैं। इसका मतलब है कि वन विभाग द्वारा जानवरों को सुरक्षित नहीं रखा जा रहा है। वहीं यदि जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं तो कुत्तों की झुंड उन्हें चैन की सांस तक लेना भी मुश्किल कर देती है। बता दें कि मंगलवार को सुबह के तकरीबन 7 बजे कांडी बाजार से पश्चिम दिशा की ओर तालाब के समीप ग्रामीणों द्वारा दो जंगली हिरण को घायलावस्था में पकड़ा गया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों हिरण को कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
दोनों को चारों ओर से कुत्तों ने झुंड बनाकर घेर लिया था। ग्रामीणों ने उक्त दोनों हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयत्न किया। प्रयत्न सफल भी रहा। कड़ी मसक्कत के बाद दोनों हिरण को आजादी मिल गयी।
दोनों हिरण भी दौड़-दौड़ कर काफी थक चुके थे। दोनों को ग्रामीणों की मदद से कांडी थाना लाया गया। वहीं पशु चिकित्सक- कामता प्रसाद सिंह ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया, किन्तु विशेष रूप से घायल एक हिरण की मौत हो गयी। कांडी थाना द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर, वनकर्मियों को हिरण सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़े…
संभावना है कि कभी भी प्रवेश कर सकते हैं बोकारो जिला में टिड्डे- डीडीसी