वज्रपात गिरने से खेत में काम कर रहें किसान की मौत घर मे छया मातम…
1 min read
NEWSTODAYJ बोकारो : बेरमो के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र स्थित पेक नारायणपुर थाना के लहिया गांव में खेत में काम कर रहें 52 वर्षीय किसान मुमताज अंसारी की मौत वज्रपात गिरने से हो गयी है। इसके अलावे किसान के दो बेटे 18 वर्षीय जालालुद्दीन और 16 वर्षीय अजीमुद्दीन उर्फ राजा बाबू आंशिक रूप से घायल हो गए है।
यह भी पढ़े…
बज्रपात का कहर , दो लोगों की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…
घटना रविवार की है। इस संबंध में बताया जाता है कि किसान मुमताज अंसारी अपने दोनों बेटों जालालुद्दीन और राजा बाबू के साथ खेत में हल चला रहे थे, उसी दौरान ठनका गिरने के कारण मुमताज अंसारी और उसके दोनों बेटे ठनका की चपेट में आ गए। गांव वालों ने आनन-फानन में तीनों को डुमरी स्थित मीना अस्पताल ले गए। हालांकि रास्ते में ही मुमताज ने दम तोड़ दिया।