लोयाबाद के पार्षद पर जानलेवा हमला
1 min read
न्यूज टुडे
लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्षद नंदोदुलाल सेनगुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दो गुट मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे उसी समय सेन्द्रा स्थित कनकनी कोलियरी ऑफिस के समीप दोनों गुट में किसी बात को लेकर झड़प हो गई।सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो गुटों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और पुलिस वहां से चली गई पुलिस के जाते ही दोनों गुट आपस मे फिर भीड़ गए।सूचना पाकर पार्षद वहां पहुंच दोनो गुटों को शांत कराने प्रयास करने लगे तभी किसी असामाजिक तत्वों ने किसी धारदार हथियार से पार्षद के सिर के उपर हमला कर दिया।पार्षद देखते ही देखते लहूलुहान होकर गिर पड़ा।फिलहाल पार्षद खतरे से बाहर है।पार्षद हमला को लेकर आज धनबाद के गाँधी सेवा सदन में पार्षदो ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह से जनप्रतिनिधि पर हमला किया गया है उसे देखते हुए पार्षद ने जिला प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा की पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारीरहे नहीं तो सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
न्यूज टुडे झारखंड आपको रखे आपके आसपास की खबरों से आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/