लोयाबाद के निजी चिकित्सक एम एस रहीमी सड़क दुर्घटना में घायल:पीएमएच में इलाजरत
1 min read
लोयाबाद के निजी चिकित्सक एम एस रहीमी सड़क दुर्घटना में घायल:पीएमएच में इलाजरत…
NEWSTODAYलोयाबाद। सेंद्रा पुल के समीप शनिवार को एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोयाबाद के निजी चिकित्सक एम एस रहीमी सड़क मार्ग होते हुए कतरास की ओर जा रहे थे। सेन्द्रा पूल के पार करते ही वितरित दिशा से आ रहे ट्रक असंतुलित होकर डॉक्टर रहीमी के बाइक से टकरा गया। ठोकर लगते ही डॉक्टर रहीमी सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने तत्काल उपचार के लिये उन्हें पीएमसीएच धनबाद में भर्ती करायाजहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक वहीं पर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस को खबर मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना फैलते ही लोयाबाद स्थित डॉक्टर रहीमी के आवास पर उनके शुभचिंतक उमड़ पड़े।