लोन की राशि नहीं चुकाने पर तेल टैंकर ट्रांसपोर्टर प्रसादी साव की संपत्ति सीज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
लोन की राशि नहीं चुकाने पर तेल टैंकर ट्रांसपोर्टर प्रसादी साव की संपत्ति सीज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। धनबाद कें चर्चित तेल टैंकर ट्रांसपोर्टर प्रसादी साव द्वारा एसबीआई बैंक से ली गईं जमीन के बदले लोन की राशि नहीं चुकाने पर बैंक कें अधिकारियों ने आज प्रसादी साव की लगभग पचास लाख की सम्पति सीज कर आगे की कारवाई मेँ जुट गईं हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले सात-आठ महीने से लोन की राशि नही लौटाने पर धनबाद कें एसबीआई मुख्य शाखा द्वारा लगातार नोटिस दिए जाने कें बाद भी समय सीमा कें अंदर लोन का भुगतान नहीं किया गया था।
एसबीआई के जिला अधिकारी के निर्देश पर आज बैंक अधिकारियो ने कारवाई करते हुए प्रसादी साव, परमेश्वर साव, कामेश्वर साव सहित अन्य बकायेदारो की संपति जब्त की है।