लोधी में सब्जी बाजार को लेकर उपजा विवाद
1 min read
लोधी में सब्जी बाजार को लेकर उपजा विवाद
NEWSTODAYJ बोकारो/गोमिया। कोरोना राहत बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन 5.0 के दौरान मंगलवार को गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत अंतर्गत कुर्कनालो स्कूल के पास लगने वाले सब्जी बाजार में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। बाजार लगते ही एक पक्ष बाजार को उसी पंचायत के पेजुआ ग्राम में लगाने की बात कही गयी जबकि दूसरा पक्ष उसी जगह लगाने को लेकर अड़ा रहा। दुकानदार बाजार में सब्जी दुकानें लगा दी। जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया। जिसमें बहुत देर तक कहासुनी होती रही मामला इतना बढ़ा की लोग लड़ाई झगड़े तक को उतारू हो गए और लगाए गए दुकानदारों के सामानों को फेंकना शुरू हो गया।
हंगामा इतना बरपा की कुर्कनालो गांव के गंगा महतो की हाथ का अंगूठा टूट गया जबकि भैरो महतो, सहदेव महतो, बुधन महतो, मुलिया देवी को काफी चोटें आई हैं। चोटिल गंगा महतो ने चतरोचट्टी थाना में दिए तहरीर में गांव के ही समसुद अंसारी, तनवीर अंसारी, हबीबुल्लाह अंसारी, छोटी अंसारी, इमरान अंसारी, सोहेल अंसारी, व बोना अंसारी पर जबरन सब्जी दुकानदारों को ने स्कूल के समीप से हटाकर पेजुआ ले जा रहा था।
ये भी पढ़े..
86 नए मरीजों के साथ झारखण्ड में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1435-मौत की संख्या 8
चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि बाजार में खरीदारों की भीड़ भी काफी हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी और निर्देश दिया कि लॉकडाउन में बाजार न लगाये नहीं तो कार्रवाई की जायेगी। बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।