लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आज समाहरणालय परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धनबाद में 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है।वोटर यहां आकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं तथा सेल्फी को विभिन्न सोशल मीडिया में अपलोड कर अन्य लोगों को भी मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित और जागरूक कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस बार मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM