लोको शेड में गेट बंद मामले को लेकर सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मियों ने जमकर बवाल कर नारेबाजी किया गया
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
लोको शेड में गेट बंद मामले को लेकर सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मियों ने जमकर बवाल कर नारेबाजी किया गया…….
धनबाद : विधुत लोको शेड में गेट बंद मामले को लेकर कर्मियों ने सीनियर डीईई गोवेर्धन कुमार की तानाशाही रवैया के कारण सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मियों ने जमकर बवाल कर नारेबाजी किया गया।
गेट पिछले एक सप्तह से कर्मियों के लिए समय से ड्यूटी आने जाने का नियम बनाया गया……. !
क्या है पूरा मामला !
आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे धनबाद समेत कई जगह से आने वाले कर्मी की जब बाबा धाम एक्सप्रेस लेट से लगभ साढ़े दस बजे गोमो पहुंची सभी कर्मी जब गेट पहुंचा तो गेट बंद देख सभी कर्मी सीनियर डीईई के खिलाफ़ भड़क गया।
काफी देर के बाद कर्मियों का गुस्सा देख गेट खोल दिया गया।लेकिन सभी कर्मी एकजुट होकर काम ठप कर सीनियर डीईई कार्यालय जाकर हंगमा करने लगा लेकिन सीनियर डीईई अपना गेट नही खुलता देख कर्मियो ने खूब करने लगी नारेबाजी
हालांकि अबतक सभी कर्मी मिलकर कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया है।
गेट के भीतर पत्रकारों को भी जाने से रोक लगा रखी है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053