लोकसभा चुनाव को देखते हुए भूली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च
1 min read
(धनबाद)
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भूली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च….!
भूली;/लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को लेकर भूली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने पांडर पाला सहित भूली नगर मे फ्लैग मार्च किया वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और भूली थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में भूली नगर में फ्लैग मार्च किया गया…! वहीं आपको बताते चलें कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराने एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है
किसी भी तरह के अपराधिक घटना और अपराधिक तत्वों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है नगर में पूरी तरह से शांति बहाल हो जिसके लिए आज सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एवं भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पांडर पाला सहित श्रमिक नगरी भूली में
पैरामिलेट्री फोर्स एवं जिला पुलिस बल का फ्लैग मार्च किया गया वहीं बैंक मोड़ सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बहाल रहे एवं असामाजिक तत्व पर नकेल कसने के लिए आज पांडर पाला सहित भूली नगरी में भी पारा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराया गया ll
NEWSTODAYJHARKHAND.COM