लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आजसू ने की बैठक
1 min read
रांची।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आजसू ने की बैठक
रांची। आजसू केंद्रीय कमिटी की बैठक रांची के हरमू बाईपास रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी के लिए भाजपा ने गिरिडीह संसदीय सीट छोड़ी है।
गौरतलब है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह के अलावा बोकारो और धनबाद जिले के कुछ हिस्से भी शामिल हैं । इस लोकसभा क्षेत्रतहत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें गिरिडीह, बाघमारा, टुंडी, बेरमो और डुमरी शामिल हैं। उन पांच विधानसभा इलाकों में से तीन गिरिडीह, बाघमारा, बेरमो पर भाजपा, टुंडी पर आजसू पार्टी और डुमरी पर झामुमो का कब्जा है। आजसू पार्टी ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जिला के अध्यक्ष और विधानसभा इलाकों से भी पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को बूथ कमेटी बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है।
बैठक समाप्त होने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पेयजल स्वच्छता तथा जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को आजसू पार्टी उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी । उन्होंने बताया कि 23 को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद घोषणा की जाएगी ।
गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने 6 मार्च को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं को बुलाया गया है। बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को बूथ स्तर तक कमिटी बनाने का टास्क दिया गया।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आजसू ने इसकी जानकारी दी। इस बाबत पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि दिल्ली में हुए समझौते के तहत बीजेपी 13 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं आजसू पार्टी एक सीट गिरिडीह पर अपना उम्मीदवार देगी। इसी पर चर्चा करने और संभावित प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की गयी।