लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो…एसडीओ
1 min read
लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो…एसडीओ
NEWS TODAY (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार ने आज लॉक डॉन पेज 2 को सख्ती से पालन करने व विधि व्यवस्था की जानकारी लेने हेतु आज बरवाडीह का दौरा किया।
ये भी पढ़े- डीलर पर राशन नही देने का आरोप-एक महीना का राशन देकर कार्ड पर दो महीने का इंट्री
लातेहार सदर एसडीओ आज सबसे पहले बरवाडीह प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां से अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन, बीडीओ दिनेश कुमार, एसडीपीओ अमरनाथ ,थाना प्रभारी दिनेश कुमार के साथ लॉक डाउन का निरीक्षण किया इस दौरान बरवाडीह,छिपादोहर, बेतला कुटमु का निरीक्षण किया। भर्मण के उपरांत लातेहार एसडीओ ने बरवाडीह के अधिकारियों को विधि व्यवस्था व लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
लातेहार एसडीओ ने बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार को जन वितरण प्रणाली के तहत समुचित ढंग से राशन वितरण व्यवस्था करने के निर्देश दिया ।वही राशन कार्ड से वंचित लोगों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि वंचित लोगों को भी जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान प्रखंड व अंचल के समस्त कर्मी,पुलिस कर्मी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साथ थे।